18 फरवरी 2023 को महाशिवरात्रि पर बनेगा जबरदस्त संयोग हर इच्छा पूरी होगी/ 18 farvari 2023 mahashivratri vrat ke niyam, Pooja vidhi aur upaay

18-farvari-2023-mahashivratri-vrat-ke-niyam,upaay-pooja-vidhi
18-farvari-2023-mahashivratri-pooja-vidhi-vrat-katha-niyam-aur-upaay


Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर 30 साल बाद बेहद शुभ संयोग, जानें पूजा का 

   महाशिवरात्रि 2023: इस साल की महाशिवरात्रि पर 30 साल बाद बेहद शुभ संयोग बन रहा है. इस दिन विधि-विधान से की गई भोलेनाथ की पूजा और उपाय अपार सुख-समृद्धि दिलाते हैं. सारी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं.

Mahashivratri 2023 Date: फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस साल 18 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. हिंदू धर्म में तो महाशिवरात्रि बहुत ही अहम है और पूरे देश में यह पर्व मनाया जाता है लेकिन इस साल ज्‍योतिष की नजर से भी महाशिवरात्रि बहुत अहम है. महाशिवरात्रि के दिन 30 साल बाद ग्रह-नक्षत्रों का बेहद शुभ संयोग बन रहा है, जो हर मनोकामना पूरी करने वाला है. 

महाशिवरात्रि पर दुर्लभ संयोग (2023 me mahashivratri vrat ki Pooja vidhi aur upaay)

ज्योतिष के अनुसार महाशिवरात्रि पर 30 साल बाद दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. इस साल शिव जी के भक्‍त शनि देव महाशिवरात्रि के दिन अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में रहेंगे. इतना ही नहीं इस समय ग्रहों के राजा सूर्य भी कुंभ राशि में ही रहेंगे. इस तरह महाशिवरात्रि पर कुंभ राशि में शनि-सूर्य की युति बड़ा परिवर्तनकारी योग बनाएगी. साथ ही धन-लग्‍जरी के दाता शुक्र अपनी उच्‍च राशि मीन में रहेंगे. इस तरह महाशिवरात्रि के दिन ग्रहों का ये बेहद शुभ संयोग शिव जी की अपार कृपा दिलाने वाला है. लिहाजा इस दिन शनि दोष दूर करने के उपाय करें. इसके अलावा कालसर्प दोष दूर करने के उपाय भी इस दोष से राहत दिलाएंगे.  

महाशिवरात्रि पर पूजा का बेहद शुभ मुहूर्त (18 farvari 2023 mahashivratri vrat ki Pooja vidhi aur upaay)

महाशिवरात्रि पर 4 पहर की पूजा की जाती है. इस साल प्रथम पहर पूजा का मुहूर्त 18 फरवरी को शाम 06 बजकर 41 मिनट से रात 09 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. इसके बाद द्वितीय पहर पूजा के लिए शुभ मुहूर्त रात 09 बजकर 47 मिनट से रात 12 बजकर 53 मिनट तक, तृतीय पहर पूजा मुहूर्त 18-19 फरवरी की मध्‍यरात्रि 12 बजकर 53 मिनट से 03 बजकर 58 मिनट तक रहेगा. वहीं चतुर्थ पहर पूजा मुहूर्त 19 फरवरी की तड़के सुबह 3 बजकर 58 मिनट से सुबह 07 बजकर 06 मिनट तक रहेगा. महाशिवरात्रि व्रत पारण का समय 19 फरवरी की सुबह 06 बजकर 11 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 41 मिनट तक रहेगा. 

महाशिवरात्रि के दिन प्रकट हुए थे ज्योतिर्लिंग 

मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंग प्रकट हुए थे. ये सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, केदारनाथ ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, रामेश्वर ज्योतिर्लिंग और घृष्‍णेश्‍वर ज्योतिर्लिंग हैं.


Tags:-

 2023 me mahashivratri kab hai?

2023 me mahashivratri vrat kab hai?

Mahashivratri vrit ke niyam 2023

2023 Mahashivratri vrit Katha

18 farvari 1023 mahashivratri beat ke niyam

18 farvari 2023 mahashivratri vrat ki Pooja vidhi

18 farvari 2023 mahashivratri ke upaay

Mahashivratri vrat date in 2023

2023 में महाशिवरात्रि व्रत की पूजा विधि और मुहूर्त

Disclaimers
'The authenticity or reliability of the information/content/calculations provided in this article is not guaranteed. This information has been sent to you by compiling information from various mediums/astrologers/almanacs/discourses/religious beliefs/scriptures. Our aim is only to convey information, readers or users should take it as information only. Apart from this, the responsibility of its use in any way will be of the user or reader himself.