Shani Vakri 2024: 30 जून से वक्री शनि 139 दिनों तक बरसाएंगे कृपा, इन 5 राशिवालों के आएंगे सुख के दिन, किस राशी को क्या होंगे लाभ।

Shani-vakri-2024-12-rashiyo-liye-fal
Shani-vakri-2024-fal


होम

लेटेस्ट खबरें

मनोरंजन

क्रिकेट

मनी

टी20 वर्ल्ड कप

फूड

राशिफल

नॉलेज

नौकरी

टेक

देश

प्रदेश

अजब गजब

लाइफ़

दुनिया

फोटो

वीडियो

हेल्थ

वेब स्टोरीज

ऑटो

फूड

करियर

साहित्य

Shanivakri2024fal

हिंदी समाचार

/

न्यूज

एस्ट्रो उपाय 


Shani Vakri 2024: 30 जून से वक्री शनि 139 दिनों तक बरसाएंगे कृपा, इन 5 राशिवालों के आएंगे सुख के दिन, जानें क्या होंगे लाभ

shani vakri 2024 rashi par asar: शनि 30 जून रविवार को 12:35 ए एम पर वक्री होंगे यानी उस दिन से शनि की उल्टी चाल शुरू हो जाएगी. शनि 30 जून से 15 नवंबर तक कुंभ में वक्री रहेगे. वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कुंभ में वक्री शनि का किन राशियों पर शुभ प्रभाव होगा? शनि की उल्टी चाल से उनको क्या लाभ हो सकते हैं?



शनि 30 जून से 15 नवंबर तक कुंभ में वक्री रहेगे. 

शनि 30 जून से 15 नवंबर तक कुंभ में वक्री रहेगे. 


शनि को ज्योतिष में न्याय का देवता, कर्मफलदाता आदि विशेषताओं से जाना जाता है. शनि इस समय में अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में ​विद्यमान हैं. लेकिन शनि 30 जून रविवार को 12:35 ए एम पर वक्री होंगे यानी उस दिन से शनि की उल्टी चाल शुरू हो जाएगी. शनि 30 जून से 15 नवंबर तक कुंभ में वक्री रहेगे. वे 15 नवंबर को शाम 07 बजकर 51 मिनट पर वक्री से मार्गी हो जाएंगे. इस तरह से शनि 139 दिनों तक उल्टी चाल से चलेंगे. हालां​कि ग्रह जब वक्री होते हैं तो अशुभ प्रभाव देते हैं, लेकिन शनि की उल्टी चाल 5 राशि वालों को लाभ पहुंचा सकती है. वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कुंभ में वक्री शनि का किन राशियों पर शुभ प्रभाव होगा? शनि की उल्टी चाल से उनको क्या लाभ हो सकते हैं?


शनि वक्री 2024: 5 राशिवालों के आएंगे अच्छे दिन!

मेष: ​शनि के वक्री होने से आपको आर्थिक लाभ के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. शनि देव की कृपा से धन संबंधी परेशानियां दूर हो सकती हैं. आपका आर्थिक पक्ष पहले से बेहतर हो सकता है. आप आय के नए स्रोत बना सकते हैं, जिससे लाभ होगा. हालांकि शनि की उल्टी चाल से आपको अपने सच्चे दोस्तों की पहचान करने में मदद मिल सकती है. इस दौरान आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी, लेकिन आपको गलत कार्यों से दूर रहना होगा.


धनु: शनि की उल्टी चाल से धनु राशिवालों के जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों का प्रभुत्व कार्यस्थल पर बढ़ सकता है. आपके फैसलों और काम की सराहना होगी, जिससे आपके सहकर्मी काफी प्रभावित होंगे. उनका समर्थन आपको प्राप्त हो सकता है. लव लाइफ के लिए भी समय अच्छा रहेगा. लाइफ में रोमांस बढ़ेगा. पारिवारिक जीवन भी खुशहाल रहेगा. शनि देव की कृपा होगी.


मकर: शनि देव की कृपा से आपकी राशि के लोगों के धन में वृद्धि का योग बन रहा है. इस दौरान आपको अचानक धन लाभ हो सकता है या फिर कहीं फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है. इस दौरान आप जो भी कार्य करेंगे या फैसले लेंगे, उसमें परिवार का पूरा सहयोग और समर्थन प्राप्त हो सकता है. हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि आप बोलते समय शब्दों का चयन सोच समझकर करें, नहीं तो बनते काम बिगड़ सकते हैं.


कुंभ: शनि आपकी राशि में विराजमान हैं और वे इस राशि के स्वामी ग्रह भी हैं. इस राशि में उनका वक्री होना आपके ​लिए लाभदायक साबित हो सकता है. काफी समय से जो काम अटके पड़े हैं या जिस योजना पर काम करने की सोच रहे हैं, उसे करने का समय आ गया है. शनि कृपा से वे काम सफल हो सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको मेहनत और धैर्य से काम लेना होगा. कोई भी काम जल्दीबाजी में न करें, उसके आगे-पीछे होने वाले प्रभाव हो भी ध्यान में रखें.


मीन: शनि की उल्टी चाल से मीन राशि के जातकों को कार्यों में सफलता प्राप्त होने की पूरी संभावना है. खासकर उन लोगों का, जिनका काम विदेश से जुड़ा हुआ है. इस दौरान आपका वर्चस्व बढ़ा हुआ हो सकता है, जिससे दुश्मन आप पर हावी नहीं हो पाएंगे. आप विरोधियों की हर चाल का काट निकालने में सफल हो सकते हैं.


Tags: Astrology, Dharma Aastha,shani vakri in2024,2024 me shani dev kab vakri honge, saturn retrograde in 2024,vakri shani ka rashi nusar fal,shani vakri 2024 ka rashi nusar fal.vakri shani dev ke upaay,