बारिश के मौसम में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?- Barish Ke Mausam Me Kya Khana Chahiye Aur Kya Nahi

बारिश-के-मौसम-मे-क्या-खाएं-क्या-नही-खाएं

Health tips for monsoon 2022

Baarish ke mosam me healthy rahne ke tips 2022

बारिश के मौसम में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?- Barish Ke Mausam Me Kya Khana Chahiye Aur Kya Nahi

तेज गर्मी के बाद बारिश का मौसम किसे पसंद नहीं होता। कई लोग घर बैठकर सुहाने मौसम में चाय के साथ समोसे या पकोड़े खाना पसंद करते हैं। हालांकि, लोगों को बारिश के मौसम में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, इसका ख्याल रखना जरूरी है। दरअसल, मौसम में अचानक बदलाव बैक्टीरिया, वायरस के कारण बुखार, सर्दी, खांसी, दस्त, निमोनिया आदि जैसे रोगों का कारण बन सकता है । इसके साथ ही गंदे पानी के जमाव से भी कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं जैसे – कोलेरा, टाइफाइड बुखार, मलेरिया, डेंगू हो सकता है । ऐसे में इनसे बचाव के लिए बारिश के मौसम में क्या नहीं खाना चाहिए, इस बात की जानकारी भी जरूरी है। तो दोस्तों, इस खास लेख में पढ़ें बारिश के मौसम में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, इसकी संपूर्ण जानकारी।

Health tips for monsoon 2022

बारिश के मौसम में क्या खाएं, लेख की शुरुआत इसी जानकारी के साथ करते हैं।

विषय सूची- Subjects

बारिश के मौसम में क्या खाएं – which foods should have to taken in  Monsoon In Hindi

बारिश के मौसम में क्या नहीं खाना चाहिए? –which  Foods should have to avoid during Monsoon

बारिश के मौसम में सावधानियां- precautions in monsoon

आपके प्रश्न हमारे उत्तर:- your queries our answers

बारिश के मौसम में क्या खाएं – Monsoon Foods to Eat In Hindi

बारिश का लुत्फ उठाने के साथ ही इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि बारिश के मौसम में क्या खाएं और क्या नहीं। ऐसे में यहां हम बारिश में खाने योग्य चीजों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


1. ड्राई फ्रूट्स(benefits of dry fruits in monsoon):-

बारिश के मौसम में खाने के लिए ड्राई फ्रूट्स यानी कि सूखे मेवे अच्छा विकल्प हो सकता है। ये न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि सेहतमंद भी हैं। ये रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करने में सहायक हो सकते हैं (3)। साथ ही ये कई तरह के पोषक तत्वों जैसे – प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, मिनरल से भरपूर होते हैं, जो व्यक्ति के सेहत के लिए लाभकारी हो सकते हैं (4)। इतना ही नहीं, एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर ड्राई फ्रूट्स मधुमेह, कैंसर, हृदय रोग जैसे गंभीर बीमारियों के जोखिम को भी कम कर सकते हैं (5)। ऐसे में यह माना जा सकता है कि ड्राई फ्रूट्स के सेवन से न सिर्फ बारिश के मौसम में बीमारियों से बचाव हो सकता है, बल्कि अन्य दिनों में भी ये उपयोगी हो सकते हैं।


2. हर्बल चाय(herbal tea benefits in monsoon):-

बरसात के मौसम में चाय पीने का मजा ही कुछ और होता है। ऐसे में सामान्य चाय की जगह बरसात में हर्बल टी का सेवन भी फायदेमंद हो सकती है। दरअसल, बारिश के मौसम में बैक्टीरिया के कारण कई प्रकार के संक्रमण होने का खतरा बना रहता है। वहीं, हर्बल टी में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होता है। हर्बल टी में मौजूद यह प्रभाव बैक्टीरिया और इसके कारण होने वाले संक्रमण से बचाव में मददगार हाे सकता है (1)। ग्रीन टी का सेवन भी बारिश में लाभकारी हो सकता है। दरअसल, ग्रीन टी में मौजूद एंटी वायरल गुण वायरल संक्रमण से बचाव में सहायक हो सकता है 6)।


3. गर्म पानी(hot water benefits in monsoon):-

वैसे तो गर्म पानी पीने से कई प्रकार की समस्याओं पर कुछ हद काबू पाया जा सकता है, लेकिन यदि गर्म पानी का सेवन बारिश के मौसम किया जाए, तो यह अधिक फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, बारिश के मौसम में नाक बंद होना और नाक बहना आम है (1)। वहीं, रिसर्च में पाया गया कि गर्म पानी का सेवन नाक बंद होने की समस्या के समाधान में सहायक माना गया है। दरअसल, गर्म पेय पदार्थ गले में खराश, नाक बहने व छींक आने जैसी समस्याओं में राहत दे सकते हैं ,वहीं, बलगम (Mucus) के कारण नाक बंद होने की समस्या से छुटकारा दिलाने में भी गर्म पेय पदार्थ का सेवन कारगर माना गया है। साथ ही यह श्वसन तंत्र में होने वाले इंफेक्शन से भी बचाने में मदद कर सकता है (8)। इसके अलावा गर्म पानी से गरारे करने और भाप लेने से गले की खराश में आराम मिल सकता है (1)। इसलिए बारिश के मौसम में पूरे दिन में कम से कम एक या दो बार गर्म पानी पीएं, या चाहें तो गर्म पानी से गरारे या भाप भी लेना उपयोगी हो सकता है।

4. गर्म सूप(benefits of hot soup in monsoon):-

बारिश का मौसम हो और पीने के लिए गरमा गरम सूप मिल जाए तो कहना ही क्या। सूप का सेवन करना स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद माना गया है। दरअसल, गर्म सूप बारिश के मौसम में दूषित भोजन और पानी के कारण होने वाले हेपेटाइटिस ए की समस्या में लाभदायक माना गया है। इसके अलावा, गर्म सूप वायरल इंफेक्शन के कारण होने वाले सामान्य सर्दी-जुकाम की समस्या में बंद नाक, दमा की समस्या से बचाव, निर्जलीकरण को रोकने और नाक और गले की सूजन को कम करने के लिए भी उपयोगी माना गया है (9)। बता दें कि बरसात के मौसम में दूषित पानी के कारण हेपेटाइटिस ए का जोखिम बढ़ सकता है (10)। ऐसे में इस जोखिम को कम करने के लिए गर्म सूप को डाइट में जरूर शामिल करें। जिन्हें मांसाहारी पसंद है वो चिकन सूप और जिन्हें शाकाहारी पसंद है वो हरी सब्जियों का सूप पिएं।


5. फलों का सेवन(benefits of fruits in monsoon)

बारिश के मौसम में फलों के सेवन पर भी खास ध्यान दें। अनार, सेब और चेरी जैसे मौसमी फलों का सेवन बेहतर है। आंवला और खट्टे फलों में विटामिन सी होता है और ये इम्युनिटी बेहतर करने में उपयोगी हो सकते हैं (11)। लिवर को स्वस्थ रखने के लिए संतरा या संतरे के जूस को डाइट में शामिल कर सकते हैं (9)। वहीं, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सिट्रस फलों का सेवन भी लाभकारी हो सकता है (12)। तो बारिश के मौसम में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ में फलों को जरूर शामिल करें।


6. स्प्राउट्स(benefits of sprouts in monsoon):-

स्प्राउट्स या अंकुरित अनाज हेल्दी फूड के रूप में जाना जाता है। स्प्राउट्स अलग-अलग तरह से तैयार किए जाते हैं। उन्हीं में से एक है ब्रसेल्स स्प्राउट्स (Brussels sprouts)। इसमें कई प्रकार के पोषक तत्व जैसे विटामिन, मिनरल, फाइबर, विटामिन सी, विटामिन ए, पोटेशियम, फोलेट और विटामिन के पाए जाते हैं। ब्रसेल्स स्प्राउट्स इम्यून सिस्टम, रक्त और हड्डियों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने में मददगार हो सकते हैं। साथ ही कैंसर और रक्त के थक्कों के बनने के जोखिम को कम कर सकते हैं (13)। इसके अलावा, बीन स्प्राउट्स का सेवन भी लाभकारी हो सकता है। इसमें एंटी ट्यूमर गुण मौजूद होता है। वहीं, अल्फाल्फा स्प्राउट में मौजूद सैपोनिन हानिकारक कोलेस्ट्रॉल को कम करने में सहायक हो सकता है ।


7. हल्दी वाला दूध(benefits of turmeric and milk to monsoon):-

हल्दी वाले दूध का सेवन भी कई बीमारियों को दूर रखने के साथ ही शरीर के लिए फायदेमंद माना गया है। हल्दी के दूध के फायदे बरसात के मौसम में होने वाली बीमारी, जैसे – सामान्य सर्दी-जुकाम से राहत देने के लिए भी देखे गए हैं। इससे जुड़ी जानकारी से यह पता चलता है कि 2 कप गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी का सेवन सर्दी-जुकाम की समस्या से बचाव या शुरुआती लक्षणों को कम करने में सहायक हो सकता है (1)। दरअसल, दिनभर में एक कप हल्दी दूध के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर कर बीमारियों से बचाव किया जा सकता है 

8. ताजी सब्जियां(fresh vegetables benefits in monsoon):-

बारिश के मौसम में ताजे सब्जियों का उपयोग भी कई प्रकार के व्यंजनों और पकवानों में किया जाता है। सब्जियां कई प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं, जिनमें कैल्शियम, ऊर्जा, मैग्नीशियम, आयरन, कैरोटीनॉयड, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स शामिल हैं। सब्जियों में पाए जाने वाले ये पोषक तत्व न सिर्फ बीमारियों को दूर करने में मदद कर सकते हैं, बल्कि शरीर को ताकत प्रदान करने के साथ ही कुपोषण की समस्या को भी दूर रख सकते हैं । वहीं, ताजी सब्जियों में ब्रोकोली का उपयोग लाभकारी हो सकता है। ब्रोकली या ब्रोकली स्प्राउट्स कैंसर, हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर से बचाव में भी सहायक हो सकते हैं(14)।

9. मसाले(benefits of spices in monsoon):-

बारिश के मौसम में मसालों की भी अहम भूमिका होती है। दरअसल, मसालों का उपयोग न सिर्फ खाने में स्वाद का तड़का लगाने के लिए, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी हो सकता है। बारिश के मौसम में होने वाले श्वास संबंधी रोग, जैसे – सर्दी, फ्लू से लेकर खांसी और जुकाम तक से बचाव के लिए मसालों का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा मसाले सिर दर्द, तनाव और बुखार की अवस्था में भी लाभदायक हो सकते हैं। अपने आहार में हल्दी, जीरा, काली मिर्च, लौंग जैसे मसालों को जरूर शामिल करें ।म आपको बता रहे हैं कि बारिश में मौसम में क्या नहीं खाना चाहिए।

अब हम आपको बताएंगे के बारिश के मौसम में(Monsoon) क्या नहीं खाना चाहिए? –which Foods should be to avoided during Monsoon

बारिश के मौसम में बीमारियों को दूर रखने के लिए और स्वस्थ रहने के लिए कुछ खाद्य पदार्थों से परहेज कर लेना भी जरूरी है। ऐसे में यहां हम जानते हैं कि बारिश में मौसम में क्या नहीं खाना चाहिए (1) (18)।


हरी पत्तेदार सब्जियां।

सड़ चुकी सब्जियां और फलों को खाने से भी बचना चाहिए।

अल्कोहल के सेवन से बचें।

अधिक कैफीन युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन से भी बचें।

आइसक्रीम का सेवन नहीं करें।

जिन खाद्य पदार्थों की तासीर ठंडी है उनका ज्यादा सेवन न करें।

दूषित भोजन और पानी के उपयोग से बचें।

तैलीय, मसालेदार और सड़क किनारे खाने से बचें।

आगे जानते हैं बारिश के मौसम से जुड़ी सावधानियों के बारे में।


बारिश के मौसम में सावधानियां-precautions during monsoon

सही डाइट के साथ बारिश के मौसम में कुछ सावधानियों को ध्यान में रखकर भी बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। ये सावधानियां कुछ इस प्रकार हैं:


हमेशा खाने से पहले हाथ धोएं।

सब्जियों और फलों को अच्छी तरह से धोकर खाएं।

फूड पॉइजनिंग से बचाव के लिए बाहर का खाना न खाएं।

नियमित गर्म पानी से गरारे या भाप लेते रहें।

साफ-सफाई रखें।

कहीं भी पानी को ज्यादा दिनों तक स्टोर न करें।

बासी भोजन न खाएं।

मौसम कोई भी हो पोषक तत्वों से युक्त भोजन करना कई बीमारियों को दूर रखने में मदद कर सकता है। ठीक वैसे ही बारिश के मौसम में भी खानपान को लेकर कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। तो इस लेख में दी गई उन्हीं कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखते हुए बारिश के मौसम में बीमारियों से बचा जा सकता है। उम्मीद है इस लेख से आपको पता चल ही गया होगा कि बारिश के मौसम में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं। तो इसे अन्य लोगों के साथ शेयर करके हर किसी को बारिश के मौसम में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, इस विषय की जानकारी दें।

आपके प्रश्न हमारे उत्तर:-

क्या हम मानसून में दूध पी सकते हैं?

उत्तर:-  हां, मानसून में गर्म दूध में हल्दी मिलाकर पिया जा सकता है 

क्या मैं बारिश के मौसम में केला खा सकता हूं?

 उत्तर:- बारिश के मौसम में केला खाया जा सकता है या नहीं इस विषय पर कोई रिसर्च उपलब्ध नहीं है, लेकिन डॉक्टर की सलाह से इसका सेवन किया जा सकता है।

क्या मानसून में(बारिश के मौसम में) चिकन खाना सुरक्षित है?

उत्तर:-  हां, बारिश के मौसम में चिकन और इसके सूप का सेवन सुरक्षित हो सकता है 

बरसात के मौसम में कौन सा जूस अच्छा होता है?

उत्तर:-  बारिश के मौसम में सिट्रस फलों के जूस का सेवन उपयोगी हो सकता है। दरअसल, सिट्रस फल रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करने में और बीमारियों से बचाव में सहायक हो सकते हैं (13)।

क्या मानसून(बारिश के मौसम में) में खीरा अच्छा होता है?

उत्तर:- हां, मानसून में खीरे का सेवन किया जा सकता है, हालांकि, इसका सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह लेना फायदेमंद हो सकता है।

तों दोस्तों यह थी बारिश के मौसम में स्वस्थ रहने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें,इसी तरह की महत्त्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो अवश्य करें।