केवल 7 दिनों में कैल्शियम बढ़ेगा बस इन चीजों का सेवन करें, हड्डियों के लिए है बेहद जरूरी/How to increase calcium in body in 7 days

Calcium-badhane-ke-gharelu-upaay


200 ग्राम टोफू में 700 मिलीग्राम कैल्शियम होता है. पनीर और कॉटेज चीज़ वाली रेसिपीज में इन दोनों चीजों की जगह टोफू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आप सब्जियां मिला सकते हैं या इससे प्लेन सलाद बना सकते है।

इन 7 चीजों में होता है दूध से भी ज्यादा कैल्शियम, हड्डियों के लिए है बेहद जरूरी

 कुछ चीजों को अगर आप डाइट में शामिल करते हैं तो इससे आपको दूध से भी ज्यादा पोषण मिलता है. एक ग्लास दूध से आपको करीब 300 मिलीग्राम तक कैल्शियम मिलता है. इससे कैल्शियम की रोजाना जरूरत की 25 प्रतिशत मात्रा पूरी होती है. वहीं शरीर को रोजाना 1000 से 1200 मिलीग्राम कैल्शियम की जरूरत होती है. जानिए उन 7 फूड्स के बारे में जिनसे आपको एक ग्लास दूध से भी ज्यादा कैल्शियम मिल सकता है-

200 ग्राम टोफू में 700 मिलीग्राम कैल्शियम होता है. पनीर और कॉटेज चीज़ वाली रेसिपीज में इन दोनों चीजों की जगह टोफू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आप सब्जियां मिला सकते हैं या इससे प्लेन सलाद बना सकते हैं.

बादाम को आप कच्चा या भिगोकर खा सकते हैं. 1 कप बादाम में 300 मिलीग्राम से ज्यादा होता है. इसके अलावा बादाम को सेवन दूध के साथ, बादाम के बटर और खीर या दूसरी मीठी चीजों को बनाने में कर सकते हैं.

1 कप दही से 300 से 350 मिलीग्राम कैल्शियम मिल सकता है. दही को आप रोजाना ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर में खा सकते हैं.

दो कप काबुली चने में 420 मिलीग्राम कैल्शियम होता है. काबुली चने का इस्तेमाल सिंपल करी मसाला में किया जा सकता है. इसे सब्जियों में भी मिला सकते हैं या सलाद के रूप में खा सकते हैं.

4 टेबलस्पून चिया सीड्स में 350 मिलीग्राम कैल्शियम होता है. चिया सीड्स को एक ग्लास पानी में डालकर इसे​ एक घंटे तक भिगोकर रखें और इसे पिएं. चिया सीड्स को स्मूदी, शेक्स और पुडिंग में भी शामिल कर सकते हैं.

बस 4 टेबलस्पून तिल के बीज से आपको 350 मिलीग्राम कैल्शियम मिल सकता है. सलाद और कई फूड्स को तिल के बीजों के साथ गार्निश करके खा सकते हैं.

रागी में कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है. 100 ग्राम रागी में 345 मिलीग्राम कैल्शियम होता है. ये सुनिश्चित करें कि रागी को आप किसी भी रूप में हफ्ते में कम से कम 4 बार खाएं. रागी के आटे को आप डाइट में रोटी, चीला, पैनकेक, लड्डू के रूप में शामिल करें।

इसी तरह की महत्त्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें फ़ॉलो करें

Tags:-

How to increase calcium in body in 7 days

How to increase calcium level in body in hindi

Home remedies for increase calcium level in body in hindi

How to increase calcium in bones in hindi

Calcium badhane ke gharelu nuske

Calcium badhane ke gharelu upaay