Vivah Mantra: शादी में देरी हो रही तो रोज करें इन 5 मंत्र का जाप, जल्द मिलेगा जीवनसाथी/ how to get quick married with these vivah mantras in hindi

Vivaah-hone-ka-mantra


Vivah Mantra व्रत, तंत्र-मंत्र व ज्योतिष उपाय के जरिए इन दोषों को दूर किया जा सकता है। यहां जानें शीघ्र विवाह के सरल उपाय -

Marriage Mantra। हर माता-पिता की इच्छा होती है कि उनके बच्चे की समय पर शादी हो जाए, लेकिन कई बार लग्न कुंडली में ग्रहों की स्थिति ऐसी होती है कि विवाह लायक परिस्थितियां निर्मित नहीं हो पाती है। यदि आप भी अपने विवाह में देरी को लेकर चिंतित है तो इसके लिए कुंडली में मांगलिक दोष, बृहस्पति और शुक्र ग्रह की खराब स्थिति आदि कई वजह हो सकती है। यदि किसी जातक की कुंडली में ग्रह दोष के कारण विवाह में देरी हो रही है तो व्रत, तंत्र-मंत्र व ज्योतिष उपाय के जरिए इन दोषों को दूर किया जा सकता है। यहां जानें शीघ्र विवाह के सरल उपाय - 

हर मंत्र का जाप शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से आरंभ करें और अगले महीने की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को समापन करें

यदि आपके विवाह में भी देरी हो रही है तो रोज इस मंत्र का जाप सुबह करना चाहिए। मंत्र जाप से पहले स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहनना चाहिए और इसके बाद इन मंत्रों का जाप करना चाहिए।

मंत्र-1

पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्।

तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्।।

( एक महिने में 125000 रूद्राक्ष की माला पर जप करें)


(इस मंत्र का जाप 11 बार करना चाहिए। यह मंत्र सिर्फ पुरुषों को करना चाहिए)

मंत्र-2

“ॐ गं गणपतये नमः”

( एक महिने में 125000 रूद्राक्ष की माला पर जप करें)

बुधवार के दिन पीतल से बनी गणेश जी की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान करने के बाद पूजा करना चाहिए और इस मंत्र का जाप 21 बार करना चाहिए। इससे सभी दोष दूर हो होते हैं और जल्द विवाह होता है। जाप के बाद पंचामृत को पीपल के पेड़ पर अर्पित कर देना चाहिए।

मंत्र-3“

ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा”

( एक महिने में 125000 रूद्राक्ष की माला पर जप करें)

इस मंत्र का जाप मंगलवार के दिन करना चाहिए। घर में लक्ष्मी जी के साथ में भगवान विष्णु की प्रतिमा को स्थापित करने के बाद विधि विधान से पूजा करना चाहिए और इस मंत्र का 21 बार जाप करने से जल्द विवाह योग निर्मित होता है।

मंत्र-4

“ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नामः”

( एक महिने में 125000 रूद्राक्ष की माला पर जप करें)

इस मंत्र का जाप करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं, इसलिए इस मंत्र का जाप भगवान शिव के पसंदीदा दिन यानी सोमवार को करना चाहिए। इस मंत्र का जाप करते हुए 5 बार माला फेरें। इस मंत्र का जाप सिर्फ कन्याओं को ही करना चाहिए।

मंत्र-5

“क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा”

( एक महिने में 125000 रूद्राक्ष की माला पर जप करें)

यह मंत्र भगवान श्री कृष्ण का दिव्य मंत्र हैं इस मंत्र का 108 बार जाप करने से भी जल्द विवाह का योग बनता है। इस मंत्र का जाप करने से भगवान श्रीकृष्ण जल्द प्रसन्न होते हैं।

मंत्र-6

“ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरूवे नम:”

(एक महिने में 16000 रूद्राक्ष की माला पर जप करें)

यह मंत्र बृहस्पति देव का सर्व श्रेष्ठ मंत्र है  गुरुवार को इस मंत्र का उच्चारण करते हुए 5 माला फेरना चाहिए। इससे अविवाहित जातकों का विवाह शीघ्र होता है।

अगर एक बार में सफलता प्राप्त नहीं होती हैं तो अगले महीने और जपप करें

TAGS# Vivah Mantra # Marriage Mantra # delay in marriage # chant mantra daily # shadi ka Mantra # your life partner # शादी का मंत्र # शादी में देरी # विवाह मंत्र # विवाह के उपाय 

Disclaimers

'The authenticity or reliability of the information/content/calculations provided in this article is not guaranteed. This information has been sent to you by compiling information from various mediums/astrologers/almanacs/discourses/religious beliefs/scriptures. Our aim is only to convey information, readers or users should take it as information only. Apart from this, the responsibility of its use in any way will be of the user or reader himself.