मार्च के महीने में प्रदोष व्रत मुहुर्त कब हैं /pradosh vrat pooja muhurt in March 2022

Pradosh-vrit-march-2022-mahine-me-kqb-hai


Pradosh Vrat 2022: मार्च 2022 का अंतिम प्रदोष व्रत 29 मार्च दिन मंगलवार को है. मंगलवार होने के कारण यह भौम प्रदोष व्रत है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, यह चैत्र माह का पहला प्रदोष व्रत है. चैत्र माह के कृष्ण पक्ष का प्रारंभ 19 मार्च से हो रहा है. चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाएगा. भौम प्रदोष व्रत रखने और शिव पूजा करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है. इस दिन कर्ज और आर्थिक संकटों को दूर करने के लिए ज्योतिष उपाय करते हैं. आइए जानते हैं प्रदोष व्रत (Bhaum Pradosh Vrat 2022 Date) की तिथि एवं शिव पूजा मुहूर्त (Shiv Puja Mhurat) के बारे में.


भौम प्रदोष व्रत 2022 तिथि

पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 29 मार्च को दोपहर 02 बजकर 38 मिनट से हो रहा है. यह तिथि अगले दिन 30 मार्च दिन बुधवार को दोपहर 01 बजकर 19 मिनट तक मान्य है. ऐसे में शिव पूजा के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त 29 मार्च को प्राप्त हो रहा है, इसलिए 29 मार्च को प्रदोष व्रत रखा जाएगा.


भौम प्रदोष व्रत 2022 पूजा मुहूर्त

भौम प्रदोष के दिन शिव पूजा के लिए शाम में 02 घंटे 19 मिनट का शुभ समय प्राप्त हो रहा है. इस दिन शाम 06 बजकर 37 मिनट से रात 08 बजकर 57 मिनट तक शिव पूजा का शुभ मुहूर्त है. इस समय में आपको प्रदोष व्रत की पूजा कर लेनी चाहिए.

Tags:-

Pradosh vrat muhurt in March 2022

Mark ke mahine me pradosh vrat kab hai

March ke mahine me pradosh vrat muhurt

Pradosh vrat muhurt March

Pradosh vrat pooja in March 2022