तुलसी के तांत्रिक और औषधि उपयोग(Tulsi ke tantrik aur aushadhi upyog

Tulsi-ke-fayde-aur-nuksaan



 घर में आने वाली विपदाओं का संकेत पहले ही देने लगता है तुलसी का पौधा, ऐसे करें पहचान

Vastu Tips For Tulsi वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि भविष्य में आने वाली परेशानियों  उपायके बारे में तुलसी पहले से ही संकेत देने लगती है। अगर इन्हें समय रहते पहचान लिया जाए तो कई तरह के कष्टों से छुटकारा पा सकते हैं।

अनहोनी होने से पहले तुलसी इस तरह देने लगती हैं संकेत(Tulsi ke tantrik totke)

Vastu Tips For Tulsi: तुलसी का पौधा अधिकतर घरों में पाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, तुलसी के पौधे को विपत्ति को रोकने वाला और रोगों का नाश करने वाला माना जाता है। तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है। लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि तुलसी का पौधा भविष्य में होने वाली अनहोनी के बारे में संकेत देता है। जी हां, मान्यता है कि घर में लगे तुलसी के पौधे की स्थिति को देखकर आसानी से जाना जा सकता है कि आने वाले समय में कोई विपत्ति आने वाली है 

अचानक तुलसी के पौधे का सूख जाना(Tulsi ke fayde in hindi) 

 किसी भी पौधे की तरह की तुलसी के पौधे की भी देखरेख रखना काफी जरूरी होता है। लेकिन समय-समय पर पानी न देना, ठंड के कारण पौधे का सूख जाना आम बात है। लेकिन अचानक से हरा-भरा पौधा सूख जाए तो यह भविष्य में आने वाले किसी परेशानी का संकेत है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा बुध ग्रह से संबंधित है। ऐसे में जब बुध ग्रह आपके ऊपर बुरा प्रभाव डालना शुरू करता हैं तो तुलसी का पौधा भी सूखने लगता है। इससे आने वाले समय में आपको कई कष्ट का सामना करना पड़ सकता है।

पितृदोष के होने का संकेत(pitradosh ke upaay in hindi

तुलसी का पौधा कई बार पितृदोष के कारण भी सूख जाता है। अगर किसी व्य़क्ति के ऊपर पितृदोष का प्रकोप है तो तुलसी का पौधा बार-बार सूखता रहेगा। इतना ही नहीं पितृदोष के कारण घर में किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई भी होती रहेगी। इसलिए किसी पितृदोष से निजात पाने का कोई न कोई उपाय जरूर निकाल लें।

केतु का बुरा असर bad effect of ketu

जहां पर आपने तुलसी का पौधा रखा है अगर वहां पर कबूतर या कोई चिड़िया अपना घोसला बना लें तो समझ लें कि आपकी कुंडली में केतु की स्थिति बिगड़ गई है। इसका समय रहते उपाय जरूर कर लें।  

बुध की स्थिति : Mercury effect -अगर आप तुलसी को छत पर रखते हैं तो इससे बुध कमजोर हो जाएगा। बता दें कि बुध को धन का ग्रह और व्यापार का स्वामी माना जाता है। इसलिए अगर आपने तुलसी के पौधे को छत पर रखा तो आपकी कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाएगी।