गर्मीयों में घमौरियों (Prickly rash) का रामबाण उपाय

Prickly-rash-ka-ilaaj


नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है।

दोस्तों गर्मी का मौसम शुरू होते ही घमौरियों का उत्पन्न होना कोई बड़ी बात नहीं है। गर्मीयों में ज्यादा पसीना आने के कारण पसीने की  ग्रंथीयों का मुंह बंद हो जाता हैं। शरीर में जीस जीस स्थान पर यह पसीना बाहर निकल नहीं पाता है उस स्थान की त्वचा पर लाल रंग की घमौरियां उत्पन्न होना आरंभ होता हैं।

 ईसके बावजूद ज्यादा पसीना आने के कारण  शरीर पर धुल चिपक कर बैठ जाती हैं इसके कारण भी घमौरियां उत्पन्न हो सकती हैं इसमें तेज खुजली होती हैं। घमौरियां अक्सर कपड़ों से ढके हुए स्थान पर ज्यादा होने की संभावना है इसके साथ ही यह गर्दन और पीठ पर भी अधिक मात्रा में होती हैं। रोगी का पुरा ध्यान घमौरियों पर लगा रहता हैं। यह बिमारी बिल्कुल आम है लेकिन रोगी को परेशान ज्यादा करती हैं।

तों चलीएं जानते हैं कुछ घरेलू नुस्खे

1) जामुन के पत्तों को पानी में पिसकर रस निकाल लें और ईस रस में कपडा भीगोकर घमौरियों पर लगाएं इससे जल्द ही घमौरियां ठीक हो जाती हैं। दिन में दो तीन बार यह प्रयोग जरूर करें।

2) एक मुट्ठीभर निम के पत्ते लेकर उसे थोड़ा थोड़ा कुट ले और ढाई सौ ग्राम पानी में उबालकर काढ़ा बनाएं जब केवल पचास ग्राम पानी शेष रहें तब ईसको उतारकर ठंडा होने दें।अब ईस काढे से दिन में दो तीन बार घमौरियों को धोते रहें। इससे भी घमौरियां जल्दी ठीक हो जाती हैं।

3) एक चम्मच सोडीअम बायकार्ब ( खाने का सोडा) को एक ग्लास पानी में डालकर अच्छी तरह से मीलादें जब सोडा पुरी तरह से पानी में घुल जाए तब ईस पानी में कपडा भीगोकर घमौरियों पर लगाएं इससे भी घमौरियां ठीक हो जाती हैं।

4) एक कच्चा आम लेकर ईसको पानी में उबालकर इसके गुदे को घमौरियों पर लगाएं।

5) तुलसी के पत्तों का रस 25 ग्राम,नारीयल का तेल 25 ग्राम लेकर दोनों को अच्छी तरह मिलाकर रखें। इसमें से थोडे थोडे तेल को दिन में दो तीन बार घमौरियों पर लगाएं इससे घमौरियां ठीक होती हैं।

तो दोस्तों यह थे कुछ घमौरियों को ठीक करने के लिए घरेलू नुस्खे ईसे आजमाएं और ईसका लाभ अवश्य उठाएं।

लु लगने के 10 घरेलू उपाय

पेट की गैस, अपचन दुर करने के 5 घरेलू नुस्खे

बवासीर के लिए जबरदस्त घरेलू नुस्खे