आपके घर में भी तुलसी का पौधा है तो भुलकर भी ना करें ये काम वरना बुरे हालात शुरू होंगे/Tulsi ke aushadhi aur tantrik totke

Tulsi-ke-tantrik-upaay


तुलसी के आसपास भूलकर भी ना रखें ये 5 चीजें, वरना शुरू हो जाएगा बुरा वक्त

   हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी के समान पूजनीय माना गया है. मान्यता है कि जिस घर में तुलसी रहती है वहां सुख-समृद्धि का वास होता है. भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी का पत्ता होना अनिवार्य माना गया है.

दोस्तों हमारे सनातन हिंदू धर्म में तुलसी को बेहद पवित्र माना जाता है.मान्यता है कि इसमें भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का वास होता है. यही कारण है कि लोग इसे अपने घरों में लगाते हैं. शास्त्रों के अनुसार जिन घरों में तुलसी का पौधा हरा-भरा रहता है वहां खुशहाली के साथ-साथ सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. शास्त्रों के मुताबिक घर-परिवार में सुख-शांति के लिए तुलसी के आसपास कुछ चीजों को ना रहने दें. 

तुलसी के आसपास ना रखें ये चीजें (Tulsi ke tantrik totke)

जिस स्थान पर तुलसी का पौधा मौजूद हो उसके आसपास की जगह बिल्कुल साफ-सुथरी होनी चाहिए. अगर तुलसी सूख रहा है या मुरझा रहा है तो इसकी वजह अशुद्धता हो सकती है. ऐसे में हर दिन तुलसी के आसपास स्वच्छता का ख्याल रहना चाहिए. (Tulsi ke fayde aur nuksaan)

तुलसी के आसपास जूठन, जूते-चप्पल, झाड़ू या कचरे नहीं होना चाहिए. इसके अलावा तुलसी के साथ दूसरे फूल-पत्तियों को नहीं लगाना चाहिए. दरअसल जिस गमले में तुलसी का पौधा लगा हो उसमें अन्य पौधा लगाना सही नहीं माना गया है. दूध मिला हुआ जल तुलसी में चढ़ाने से तुलसी हरी भरी रहती है. (Tulsi ke aushadhi aur tantrik totke)

कई बार लोग शाम के समय तुलसी के पास दीपक जलाते वक्त जल भी चढ़ाते हैं. शाम के वक्त तुलसी में जल चढ़ाना शुभ नहीं माना गया है. इसके अलावा तुलसी के पास जल से भारा हुआ पात्र नहीं रखना चाहिए. साथी ही तुलसी में दीया दिखाने के बाद दीपक को वहां से हटा देना चाहिए, क्योंकि तुलसी के नीचे बुझा हुआ दीपक रखना अशुभ माना गया है. (Tulsi ke tantrik totke)

घरों में तुलसी को चुनरी ओढ़ाकर रखा जाता है. ऐसे में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब चुनरी पुरानी हो जाए या फट जाए तो उसे एकादशी या किसी शुभ मुहूर्त में बदल दें.(tulsi ke tantrik totke)

अक्सर महिलाएं स्नान के बाद खुले बाल में ही तुलसी को जल देती हैं. तुलसी को भगवान से सदा सुहागन रहने का वरदान मिला है. ऐसे में सौभाग्य में वृद्धि के लिए बालों को बांधकर और मांग में सिंदूर लगाकर तुलसी में जल अर्पित करना चाहिए. (Tulsi ke aushadhi aur tantrik upaay)

Tags:-

Tulsi ke aushadhi aur tantrik totke

Tulsi ke aushadhi aur tantrik upaay

Tulsi ke fayde aur nuksaan

Tulsi see vastu upaay Kare

Tulsi ke tantrik totke