दांतों-के-दर्द-का-रामबाण-इलाज

दांतों के दर्द का रामबाण इलाज(Home remedies for dental pain):-

Tooth pain remedies : दोस्तों, वैसे तो दांत के दर्द के कई कारण हो सकते हैं, दांतों में कैविटी होना, दांत में कीड़ा होना,या फिर दांतों और मसूड़ों का सड़ना इन दोनों कारणों से दांतों में भयंकर दर्द हो सकता हैं। इसके साथ ही ठंडी हवा या सर्दियों में भी दांतों में भयंकर दर्द हो सकता हैं। अन्य वेदर की अपेक्षा सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा दांत में दर्द, (home remedies for dental pain)मसुढों में दर्द की समस्या उत्पन्न हो जाती है। कभी कभी यह दर्द इतना भयंकर होता हैं की व्यक्ती को कुछ भी अच्छा नहीं लगता हैं ना वह सुकुन से बैठ पाता है और ना ही सो पाता है। ऐसे में वह व्यक्ती  दर्द निवारक औषधि का सेवन करके थोडा बहुत आराम पा लेता है। 

हमारे प्राचीन आयुर्वेद ग्रंथों में दांतों के दर्द (daato ke dard ka raambaan gharelu upaay) के लिए बहुत सारे उपाय दिए गए हैं इससे दांतों का दर्द,मसुढों की सुजन दुर होने में काफी मदद मिल सकती हैं। इससे आपके दांत और मसुढों का दर्द का दर्द हमेशा के लिए ठीक हो सकता है दांत दर्द(Home Remedies for toothache) 

दांत दर्द के घरेलू नुस्खे ( daant dard ke gharelu nuskhe):-

्सेंधा नमक:-(Rock salt for dental pain)

 दोस्तों,सेंधा नमक दांतों के दर्द (daato ke dard ka gharelu ilaaj)के लिए गजब का फायदेमंद माना गया है. इसमें दर्द निवारक गुण पाएं जाते हैं। चुटकी भर सेंधा नमक को गुनगुने पानी में मिलाकर दिन में दो तीन बार कुल्ला करने से मुंह के सारे बैक्टेरिया दुर होने में मदद मिलती हैं जो दांतो में दर्द उत्पन्न करतें हैं। इस तरह से आप सेंधा नमक का उपयोग करेंगे तो निश्चित ही आपको दांतों के दर्द और मसूड़ों के दर्द से छुटकारा मिलेगा।

हींग और नींबू (asafetida and lemon for dental pain)

1-2 चुटकी हींग  का पावडर लेकर उसे  1 चम्मच नींबू के रस में अच्छी तरह से मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं जिस दांत में दर्द हो रहा हैं उस दांत के निचे दबाने दें इससे भी दांत का कीडा निकल जाता हैं और दर्द में आराम मिलता हैं।(daato ka keeda nikaalne ka gharelu upaay)

प्याज का उपयोग(onion for dental pain)

प्याज दांत दर्द और सूजन के लिए काफी लाभदायक होता है. प्याज में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी और रोगाणुरोधी गुण की वजह से दांतों के बैक्टीरिया को तुरंत मार देते हैं और प्रभावित जगह में सूजन से राहत भी मिलती है. इसके लिए कच्चे प्याज का एक टुकड़े  को दांतो के बीच में रखकर चबाएं।

लौंग का तेल (Clove oil for dental pain)

दांत में दर्द होने पर लौंग काफी असरदायक मानी गई है. यह घरेलू इलाज है, जो कई लोग करते हैं. दांत के दर्द को कम करने के लिए या सूजन को हटाने के लिए लौंग का तेल रुई में डुबाकर इसे जहां दर्द या सूजन हो वहां रखें, आपको कुछ ही देर में आराम मिल जाएगा. लौंग के तेल में एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं जो बैक्टीरिया को दूर करने में कारगर हैं

लहसुन का पेस्ट (Garlic paste for dental pain)

लहसुन भी दांत दर्द के लिए काफी असरदायक है. इसमें एंटी-बायोटिक गुण होते हैं,  जो दांत के दर्द को कम करने में कारगर हैं. इसके लिए लहसुन की कुछ कलियों को पीसकर उसमें थोड़ी मात्रा में नमक मिलाकर दर्द वाली जगह पर लगा लें. आपको कुछ ही समय में आराम मिलने लगेगा.  

अमरूद के पत्तों का काढ़ा (Guava leaves for dental pain)

वैसे यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि दांत दर्द में अमरूद के पत्ते काफी फायदेमंद साबित होते हैं. पत्तों को पानी में उबाल लें और इस पानी से अच्छे से कुल्ला करें. इससे आपको दर्द में तुरंत राहत मिलेगी. इसके अलावा अमरूद के पत्ते से मुंह की बदबू भी दूर हो जाती है. बस पत्ते को चबाएं और थोड़ी देर बाद इसे थूक दें.

दांतों के दर्द का उपाय बताएं
दांतों के कीड़े निकालने का उपाय
दांतों में किडा क्यों होता है?
दांतों के दर्द का घरेलू इलाज
दांतों के दर्द की आयुर्वेदिक औषधि