आंखों की रोशनी बढ़ेगी और हड्डियां मजबूत बनेगी बस ये चीज, खाली पेट करें सेवन/ how to increase eyelight and get strong bones in hindi

Benefits-of--poppy-seeds-in-hindi


Benefits Of Poppy Seeds: खसखस के बीज सेहत के लिए बेहद लाभकारी होते हैं. ओमेगा -6 फैटी एसिड, कैल्शियम, मैग्नेशियम और फाइबर से भरपूर खसखस दाने ब्रेन को बूस्ट करने में मददगार हैं. इनके सेवन से अनिद्रा जैसी समस्या दूर होने के साथ वजन घटाने में मदद मिलती है. खसखस बीजों के फायदे क्या हैं? इसे लेकर हमने डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह से बातचीत की.


आयुर्वेदिक मतानुसार अगर आप सही तरीके से खसखस का सेवन करते हैं तो पूरा फायदा मिलेगा. खाली पेट खसखस खाना चाहिए, इसे दूध के साथ खाया जा सकता है. ये हड्डियों को मजबूत बनाने के साथ ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में फायदेमंद है. इसके अलावा पाचन को सुधारने का काम भी ये करता है. 

खाली पेट खसखस खाने के फायदे क्या है?(What is benefits of poppy seeds in hindi)

हड्डियां बनती हैं मजबूत( to get strong bones):-

सुबह खाली पेट खसखस का सेवन करने से हड्डियां मजबूत बनती हैं. खसखस के बीजों में मौजूद मैंगनीज और प्रोटीन कोलेजन के उत्पादन में मदद करता है, जो हड्डियों को गंभीर क्षति से बचाता है.

कब्ज की समस्या दूर होती है(to get rid of constipation)

खसखस के बीजों में फाइबर का अधिक मात्रा में होना मल में थोक जोड़ता है, जिससे पेट साफ करने में मदद मिलती है.  इससे कब्ज की समस्या में भी राहत मिलती है.

मुंह के छाले कम करता है(to cure mouth ulcers):-

मुंह के छालों को कम करने में भी खसखस के बीज फायदेमंद हैं. खसखस के बीजों को भिगोकर रखें और इसमें शहद मिलाने के बाद इसका सेवन करें. ऐसा करने से  जीभ की जलन भी खत्म होगी. 

ब्लड प्रेशर कम करता है( to lower hypertension):-

आयरन से भरपूर खसखस ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है. खसखस के सेवन से ब्लड प्रेशर का स्तर नियंत्रित रहता है और इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड भी होता है, जो हृदय रोगों की संभावना को कम करने में फायदेमंद होता है.  

 आंखों के लिए फायदेमंद है खसखस ( to increase eye lights and improves visibility):-

खसखस में जिंक और एंटीऑक्सीडेंट भी होता है, जो दृष्टि में सुधार करने और मैकुलर डिजनरेशन जैसी आंखों की बीमारियों से बचाने में मदद करती है. इसलिए अगर आप आंखों को लंबे समय तक हेल्दी रखना चाहते हैं तो खसखस का सेवन करे।

निंद ना आना (to cure insomnia):-

जो लोग हमेशा तनाव में रहते हैं,मन एकाग्र नहीं रहता हैं, चिड़चिड़ापन बना रहता हैं इसलिए उनको निंद नहीं आती हैं तो उनके लिए खसखस बहुत ही फायदेमंद होती हैं।एक चम्मच खसखस का पावडर और एक चम्मच मिश्री दुध में मिलाकर सुबह-शाम सेवन करने से मानसिक तनाव, चिड़चिड़ापन दुर होकर शांत निंद आती हैं।

Tags:-

Benefits Of Poppy Seeds Poppy Seeds benefits Health Benefits of poppy seeds health benefits poppy health news health tips खसखस के फायदे, आंखों की रोशनी बढ़ाने के घरेलू नुस्खे, आंखों की रोशनी बढ़ाने के घरेलू उपाय, हड्डियां मजबूत बनाने के घरेलू नुस्खे, Calcium badhane ke gharelu upaay,anidra ke gharelu upaay,mind aane ke gharelu upaay,kabj dur karne ke gharelu upaay,

ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें