ब्रेन ट्यूमर बनने पर शरीर मे दिखते हैं ये 5 बड़े लक्षण (Sign and symptoms of brain tumors in hindi)

Sign-and-symtoms-of-brain-tumors-in-hindi


Brain tumor symptoms : इन लक्षणों के बिगड़ने पर ट्यूमर के फटने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। आइए जानते हैं ट्यूमर के बढ़ने पर शरीर में होने वाले असामान्य बदलाव।

ब्रेन ट्यूमर बनने पर शरीर में दिखाई देते हैं यह 5 लक्षण(Sign and symptoms of brain tumors in hindi)

Brain tumor sign and symptoms : क्या आपको अक्सर सिरदर्द, चक्कर आने जैसा महसूस होता है? भले ही ये आपको सामान्य लगता हो लेकिन ये ऐसे लक्षण हैं, जो कहीं न कहीं ब्रेन ट्यूमर (Brain tumor) की वजह से हो सकते हैं। ब्रेन ट्यूमर एक ऐसी स्वास्थ्य परेशानी है, जिसका निदान बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है क्योंकि इन लक्षणों के बिगड़ने पर ट्यूमर के फटने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। आइए जानते हैं ट्यूमर के बढ़ने पर शरीर में होने वाले असामान्य बदलाव (Brain tumor symptoms) ।

1-क्या है ब्रेन ट्यूमर (What Is Brain Tumor In Hindi)

ब्रेन ट्यूमर में दिमाग में मौजूद कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं, जो कुछ स्थितियों में कैंसरकारी होती भी हैं और नहीं भी। लेकिन जब ये ट्यूमर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, जो ये जानलेवा भी बन जाता है।

2-कब शुरू होते हैं संकेत ( When does the sign start)

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण इन दो कारणों की वजह से दिखाई देते हैं। कैंसर रिसर्च यूके के मुताबिक, ट्यूमर के लक्षण इसलिए दिखाई देने लगते हैं क्योंकि आपकी खोपड़ी में मौजूद जगह कम होने लगती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये ट्यूमर का आकार बढ़ जाता है। इसके अलावा दिमाग में ट्यूमर की स्थिति भी लक्षणों पर निर्भर करती है। ट्यूमर के बढ़ने में लगने वाला समय व्यक्ति दर व्यक्ति अलग होता है और इसे बढ़ने में कुछ महीनों से लेकर कुछ साल भी लग सकते हैं।

3-ब्रेन ट्यूमर के संकेत (brain Tumour Signs In Hindi)

मेयो क्लीनिक के मुताबिक, ब्रेन ट्यूमर के कुछ आम लक्षणों में शामिल हैंः 1-बार-बार बहुत तेज सिरदर्द होना 2-बिना वजह उल्टी या बैचेनी 3-धुंधला-धुंधला दिखाई देना, एक चीज दो दिखाई देना 4-संवेदना महसूस होना या फिर हाथ-पैर में हलचल 5-संतुलन बनाने में मुश्किल 6-बोलने में दिक्कत 7-थकान होना 8-डेली रूटीन में भ्रम की स्थिति पैदा होना

4-ब्रेन ट्यूमर में परेशानी (Brain Tumours In Hindi)

कैंसर रिसर्च यूके के मुताबिक, ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हर 10 में से 8 लोगों को झटके महसूस होते हैं। ब्रेन ट्यूमर की स्थिति से पीड़ित व्यक्ति को अपने हाथों, बाजू और पैरों में झटके और अंगों के खींचने जैसा महसूस होता है। ये झटके हमारे पूरे शरीर को प्रभावित करते हैं।

5-क्यों लगते हैं झटके (why Seizure Happen In Brain Tumor In Hindi)

अमेरिकी नेशनल ब्रेन ट्यूमर सोसायटी के मुताबिक, झटके या फिर अचानक अटैक या मिर्गी के दौरा दिमाग में बिजली के असामान्य रूप से फटने पर होता है। इसके लक्षणों में शामिल हैं मांसपेशियों में सिकुडन होना, ध्यान लगाने में मुश्किल और एकटक किसी चीज को देखते रहना।

Tags:-

Brain Tumor Ke Lakshan

 Brain Tumor Ke Lakshan In Hindi

 Brain Tumor Symptoms

 Brain Tumor Symptoms In English 

 Brain Tumor Symptoms In Hindi