शरीर रक्षा हेतु शाबर मंत्र | sharir raksha Shabar Mantra in hindi

शरीर-रक्षा-शाबर-मंत्र
शरीर-रक्षा-शाबर-मंत्र

ग्रामीण शाबर मंत्र | शाबर मंत्र सिद्धी कैसे करे | रक्षा शाबर मंत्र | हनुमान जी का शाबर मंत्र | माँ काली शाबर मंत्र | डाकिनी साधना मंत्र | जगदंबा शाबर साधना मंत्र | हर तरह के रोग को ठीक करने का शाबर मंत्र

शाबर मंत्रों के बारे में आप सभी ने सुना तो होगा, परंतु इसके उपयोग का कभी मौका और विधि नहीं मिली होगी | शाबर मंत्रों के बारे में यह कहा जाता है की ये मंत्र स्वयं में सिद्ध होते हैं और तुरन्त फलदायी | शाबर मंत्रो को पढ़ना बहुत ही आसान होता है क्योंकि ये बहुत ही सरल भाषा में होते हैं। ये मंत्र अनेक भाषाओं में पाए जाते हैं इस नाते अब तक लोग इन्हें मुस्लिम सूफियों द्वारा तैयार किया मानते थे | शाबर मंत्र दो तरह के होते हैं- पहला वह जिनका अर्थ ही समझ में न आए। दूसरा वह जो अपना अर्थ स्वयं पढ़ने के बाद खोल देते हैं। यह मंत्र शास्त्रीय मंत्रों की भांति कठिन भी नहीं होते और इतने आसान कि, इसका जो चाहे लाभ उठा सकता है। शाबर मंत्रों से हर एक समस्या का निराकरण किया जा सकता है। यदि बताई गई विधि के अनुसार इसका सही-सही प्रयोग किया जाए।


शाबर मंत्र | Shabar Mantra


ग्रामीण शाबर मंत्र


शाबर मंत्र सिद्धी कैसे करे


रक्षा शाबर मंत्र


शरीर रक्षा शाबर मंत्र


रक्षा कवच शाबर मंत्र


शाबर रक्षा मंत्र


हनुमान जी का शाबर मंत्र


हनुमान साधना मंत्र


हनुमान शाबर सिद्धी मंत्र


हनुमान शाबर रक्षा मंत्र


माँ काली शाबर मंत्र


काली शाबर मंत्र साधना


काली साधना | डाकिनी साधना मंत्र


जगदंबा शाबर साधना मंत्र


काली शाबर साधना


कान दर्द का शाबर मंत्र


पीलिया झाड़ने का शाबर मंत्र


बवासीर का शाबर मंत्र


हर तरह के रोग को ठीक करने का शाबर मंत्र

ग्रामीण शाबर मंत्र

शाबर मंत्रो मे सुधार की भी जरूरत नहीं होती, क्योंकि ये आमतौर पर ग्रामीण भाषाओं में होते हैं और अधिकतर मंत्रों में हनुमान या काली से ही इन शाबर मंत्रों के द्वारा कार्य सिद्ध किए जाने की प्रार्थना की जाती है।

आप नियमपूर्वक शुद्ध उच्चारण के द्वारा संयम पूर्वक रहकर यदि इन्हें सिद्ध करना चाहें तो बड़े आराम से कर सकते हैं। जिन्हें मंत्रों में रूचि हो, भगवान में विश्वास हो, तो वे इन्हें स्वयं सिद्ध कर इनका लाभ उठा सकते हैं और आनेवाली पीढ़ी को भी इससे अवगत करा सकते हैं, क्योंकि भावी पीढ़ी पश्चिमी सभ्यता में रंगकर भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाने लगी है। सीता, सावित्री के बजाये मरियम और तुलसी, सूर, कबीर, कालिदास से बड़ा शैक्सपीयर को मानते हैं। कुछ महत्वपूर्ण शाबर मंत्रों का उल्लेख व उसका विधि जन कल्याणार्थ के लिए यहा दिए गए है । पाठकगण स्वयं इसका लाभ ले सकते है|

शाबर मंत्र सिद्धी कैसे करे

शाबर मंत्र सदैव एक ही स्थान पर बैठकर सिद्ध करना चाहिए। इसके लिए जरूरी है जहां मंत्र जपा जाये उस स्थान को दोष मुक्त कर अला-बला से भी मुक्त कर लिया जाये । साथ ही ऐसा करने से साधक की भी रक्षा होती है। इस तरह के जो शाबर मंत्र होते हैं उन्हें रक्षा मंत्र भी कहा जाता है | मंत्र अनेक है और इनकी विधियां भी अलग-अलग है :

रक्षा शाबर मंत्र

राम कुंडली, ब्रम्हाचाक

तेतीस कोटि देवा-देवा अमुक की बेडिया

अमुकेर झंकेर बाणकाटम

शर काटम

संधार काटम

कुज्ञान काटम

कारवणे काट

राजा राम चंद्रेर वाणे काटे

कार आज्ञा

ऐई झंडी अमुकेर झंगे शीघ्र लागूगे।


इस मंत्र का उच्चारण करके जहां बैठकर मंत्र जपें अपने चारों तरफ रेखा खीचने से सदेव रक्षा-सुरक्षा बनी रहती है। सभी रक्षा मंत्रों की बैठते समय सबसे पहले आसन बिछाकर पांच मालाएं फेरनी चाहिए, इसके बाद मूल मंत्र नियमानुसार जपना चाहिए.

Tags:-

Sharir raksha ka shaabar mantra

Sankat naashak shaabar mantra

Sharir raksha mantra


Disclaimers
'The authenticity or reliability of the information/content/calculations provided in this article is not guaranteed. This information has been sent to you by compiling information from various mediums/astrologers/almanacs/discourses/religious beliefs/scriptures. Our aim is only to convey information, readers or users should take it as information only. Apart from this, the responsibility of its use in any way will be of the user or reader himself.