बवासीर के लिए जबरदस्त घरेलू नुस्खे:-

Bavasir-ka-ilaaj


नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है। 

दोस्तों आज के ईस कंप्यूटर युग में हम अपने शरीर के स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं इसके कारण हमें कयी प्रकार की बिमारियों का सामना करना पड़ रहा है। हमारी गलत आदतें और गलत खान-पान की वजह से हमारा शरीर दिन-ब-दिन कमजोर होता जा रहा है।

दोस्तों आज हम आपको ऐसी ही एक उभरती हुई बिमारी बवासीर के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बतायेंगे। दोस्तों यह बिमारी लगभग सत्तर पर्सेंट लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है।

कारण:-

दोस्तों वैसे तो ईस बिमारी का सबसे मुख्य कारण हैं हमारी गलत आदतें और गलत खान-पान।जी हां दोस्तों यह बिल्कुल सच है के लगभग पचास पर्सेंट लोगों में यह बिमारी केवल गलत आदतें और गलत खान-पान से ही उत्पन्न हो जाती हैं। और बाकी बचे बिस पर्सेंट लोगों में यह एक ही जगह पर घंटों तक बैठने के कारण हो सकती हैं।

पथ्य - अपथ्य:-

दोस्तों जीन लोगों को यह बिमारी है वे गर्म चिजों से परहेज़ करें जैसे के चाय, कॉफी,मीर्च,मसालें, शराब, आदि बिल्कुल भी ना लें। भोजन में ताजी सब्जियां, फलों का रस, आदि का सेवन जरूर करे। सब्जीयों में बैंगन, उड़द,मसुरी, आदि को ना लें या फिर कम मात्रा में सेवन करें।

कुछ महत्वपूर्ण घरेलू नुस्खे:-

आक का दुध :-  आक के दूध को कटोरी में लेकर ईसको सुखा दें जब यह दुध पुरी तरह से सुख जाएं तो थोडा सा वैसलीन लेकर उसमें यह दुध मीलाएं और ईसे अच्छी तरह से घोंटकर रखें।जब भी आप शौच करके वापस आने के बाद ईस पेस्ट को आप बवासीर के मस्सों पर लगाएं ईसी तरह से दिन में दो तीन बार ईस पेस्ट का इस्तेमाल करें तों निश्चित ही कुछ ही दिनों में बवासीर के सभी मस्सें झड़ जाएंगे। दोस्तों कुछ लोग आक के दूध को ऐसे ही लगाने की सलाह देते हैं लेकिन अगर आप सिधे ही आक का ताजा दूध मस्सों पर लगाते हैं तो आपको काफी तकलीफ हो सकती हैं। और आपके मस्सों में लाली और सुजन भी आ सकती हैं इसीलिए आक के दूध को सीधे मस्सों पर ना लगाएं।

गेंदे के पत्ते:- गेंदे की ताजी पत्तियों को लेकर थोडा सा कुट कर टिकीया सी बनाएं फीर ईसमे थोड़ा फीटकरी का चूर्ण मिलाकर मस्सों पर बांध दें तो ईससे मस्सों से खून आना बंद होता है और  बवासीर के मस्सें झड़ जाते हैं।

मुली का रस:- सुबह खाली पेट एक कप ताजी मुली का रस शक्कर के साथ लेने से कुछ ही दिनों के भीतर बवासीर के मस्सें ठिक हो जाते हैं।

शिशम के पत्ते:- शिशम के ताजे पत्तों का रस लगभग बीस ग्राम मिश्री मिलाकर सुबह-शाम सेवन करने से बवासीर में खून का आना ठीक होता हैं।

अपामार्ग के पत्ते:- अपामार्ग के ताजे पत्तों को कुटकर ईसकी टिकीया बना लें और इस टिकीया को बवासीर के मस्सों पर बांध दें साथ ही पत्तोो का रस लगभग दस मीली सुबह शाम मीश्री मीलाकर पी एं तो कुछ ही दिनों में बवासीर के मस्सें झड़ जाते हैं।

सुरण कंद:- सुरण कंद को शुद्ध करके ईसकी सब्जी बनाकर खाने से बवासीर का रोग कुछ ही दिनों में ठीक होता हैं।

लज्जालु के पत्तें:- लज्जालु के पत्तों का चूर्ण अथवा काढा बनाकर सुबह-शाम पीने से बवासीर के मस्सों से आने वाला खुन बंद होता हैं।

मकोय:- मकोय के पत्तों को पीसकर ईसकी टिकिया बनाकर मस्सों पर बांधने से कुछ ही दिनों में बवासीर के मस्सें ठिक होते हैं।

हल्दी:- हल्दी की गांठ को साफ पत्थर पर घिसकर पेस्ट बनाएं और फिर ईसे थोडा सा गर्म करें, अब थोडा सा शुद्ध घी पहले मस्सों पर लगायेंगे और फिर ईस हल्दी के पेस्ट को गर्म गर्म ही सहन होता हुआ बवासीर के मस्सों पर बांध दें तो ईस प्रयोग से कुछ ही दिनों में बवासीर के मस्सें झड़ जाते हैं

तों दोस्तों यह थे कुछ बवासीर के लिए आसान घरेलू नुस्खे ईसे अपनाकर बवासीर को ठीक करें।

आपके प्रश्न हमारे उत्तर

1) बवासीर होने पर क्या नहीं खाना चाहिए?

उत्तर:- जीन लोगों को बवासीर की शिकायत हो वे हल्का और सुपाच्य भोजन करें, ज्यादा मात्रा में चाय काफ़ी अल्कोहोल मसाला, पोहा, खजुर,बैंगन, टमाटर, फ्राइड चिजों का सेवन ना करें। फास्ट फूड कम ही सेवन करें। साथ ही जीन चिजों से एसीडिटी बढ़ती है उनका सेवन ना करें। 

2) क्या बवासीर का परमानेंट इलाज है?

उत्तर:- जी हां, अगर आप पथ्य के साथ आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन कुछ सप्ताह तक नियमित रूप से करते हैं तो निश्चित ही आपका बवासीर परमानेंटली ठिक हो सकता हैं।

3) बवासीर के लिए सबसे अच्छी दवा कौनसी है?

उत्तर:- अगर आहार विहार और पथ्य के साथ उपर लिखी गई दवाओं में से किसी एक दवा का लगातार कुछ सप्ताह तक सेवन करते हैं तो आपका बवासीर ठिक हो सकता हैं।