ये है OMICRON(ओमायक्रॉन) के प्रमुख लक्षण और उपाय:-

Omicron-ke-lakshan-aur-upaay


दोस्तों अगर आपके शरीर में यह लक्षण दिखाई देते हैं तो आप हो सकते हैं OMICRON के शिकार।
  नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है
दोस्तों, COVID 19 ने महामारी का रूप धारण कर लिया है और अभी भी वह अपने पथ पर जारी हैं,कोरोना के लिए तो स्थाई इलाज अब तक मौजूद नहीं है इसके लिए आपको अपनी ईम्म्युनीटी को कायम रखना जरूरी है और सबसे महत्वपूर्ण हैं आप जल्द से जल्द टिकाकरण करवाएं, तों दोस्तों कोरोना का संकट जारी हैं और ऐसे में ही दुसरा महासंकट भी प्रवेश कर चुका हैं और इस संकट का नाम हैं OMICRON (ओमायक्रॉन),
अगर देखा जाए तो यह वायरस भी COVID 19 से कम भयंकर नहीं है, इसमें लगभग वहीं लक्षण दिखाई देते हैं जो कोरोना में हैं।
लेकिन इसमें कुछ ऐसे भी लक्षण हैं जो कि कोरोना से बहुत ही  अलग और Peculiar हैं। तों दोस्तों आज हम आपको OMICRON(ओमायक्रॉन) के विशिष्ट लक्षणों के बारे में जानकारी देंगे जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, दोस्तों यह लेख केवल और केवल जानकारी के लिए हैं। आप बिल्कुल घबराए नहीं बस आपके डाक्टर की सलाह लें।

यह हैं OMICRON (ओमायक्रॉन) के कुछ महत्वपूर्ण लक्षण

 बुखार (Fever):-
कोरोना में भी बुखार होता है लेकिन हाय टेंपरेचर का, OMICRON का बुखार लो टेंपरेचर का होता हैं जो एक सप्ताह के भीतर अपने आप ठीक हो जाता हैं
 शरीर में भयंकर कमजोरी ( Weakness):- 
 कोरोना में कमजोरी होती हैं लेकिन इतनी नहीं जीतनी इसमें होती हैं, जींस कीसी व्यक्ती में OMICRON (ओमायक्रॉन) positive हैं उनमें भयंकर कमजोरी का अनुभव होता है,और थोडा सा चलने फिरने से शरीर में भयंकर थकान आती है।
शरीर में भयंकर दर्द (Body pain):- यह इसका एक विशेष लक्षण होता है जो की कोरोना में नहीं पाया जाता हैं, इसमें पेशंट के पुरे शरीर में असहनीय और कुचलने जैसा दर्द होता है जो बैठे रहने या फिर चलने फिरने या फिर सोते हुए भी बना रहता हैं।
भुख बिल्कुल ना लगना (Loss of appetite);- दोस्तों यह OMICRON (ओमायक्रॉन) का सबसे महत्वपूर्ण और सबसे विशिष्ट लक्षण हैं जो की कोरोना में बिल्कुल भी नहीं पाया जाता,इससे पिडीत पेशंट की भुख बिल्कुल कम हो जाती हैं उसे बिल्कुल भुख नहीं लगती हैं । एक नीवाला तक खाने का मन नहीं करता हैं। 
गले में खराश युक्त दर्द (Scratching pain in throat):-
Omicron में यह भी लक्षण महत्वपूर्ण माना जा रहा है इसमें गले में खराश युक्त दर्द होता है ऐसा लगता हैं की गले में किसी चीज से खुरचा जा रहा है
अगर किसी व्यक्ति में यह लक्षण दिखाई देते हैं तो आप तुरंत हॉस्पिटल में जाएं और अपने डॉक्टर की सलाह लें।
आयुर्वेदिक उपाय:- (यह केवल लक्षणों पर आधारित हैं)
सर्दि,खांसी,:- अगर आपको किसी भी कारण से सर्दी खांसी हुई हैं तो आप हल्दी,गुड, और अदरक समान मात्रा में लेकर सुबह-शाम इसका काढा बनाकर पिएं इससे सर्दि, खांसी में आराम मिलेगा।
 बुखार:-  एक ग्राम दालचीनी,एक ग्राम हल्दी की गांठ और पांच तुलसी के पत्ते इसको पांच कप पानी में उबालें जब एक कप पानी शेष रहें तब इसे उतार कर गर्म गर्म सुबह-शाम पीने से भी सर्दि, खांसी और साधारण बुखार और गले में खराश होना इससे ठीक होता है।
ईम्म्युनीटी बढ़ाने के लिए (to boost immunity) :- रोजाना एक घंटा प्राणायाम करें,साथ ही गिलोय और कीरायत का काढा बनाकर सुबह-शाम पिएं। इससे ईम्म्युनीटी बढ़ेगी।
यह बातें ध्यान में रखें;-
अपने चेहरे पर मास्क जरुर पहने, 
भीड़ से दूर रहें,
और ग्रुप में ना बैठें।