दाद के लिए रामबाण घरेलू नुस्खे

Daad-ka-ilaaj


नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है।

 दोस्तों आज हम बात करेंगे दाद( ringworm) के बारे में।यह क्या है, कीन कीन कारणों से यह हो सकता हैं और ईसके लिए क्या क्या उपाय हैं ईन सभी बातों को हम जान लेते हैं।

दोस्तों, दाद एक प्रकार का फंगल ईन्फेक्शन हैं। जो हमारी त्वचा की ऊपरी परत पर हो जाता हैं। ईसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन इनमें सबसे महत्वपूर्ण कारण है। असंतुलित आहार, बासी भोजन, गीले कपड़े लंबे समय तक पहने रहना, बैक्टेरिया, तथा कीसी दाद से पिडीत व्यक्तीओं के संपर्क में आना, शरीर में शरीर में कफ और पित्त का असंतुलित होना आदि प्रमुख कारण भी हो सकते हैं। दाद के कारण शरीर के ज्यादातर कपड़े से ढके भाग में लाल रंग के गोलाकार सर्कल्स हो जाते हैं तथा उनमें तेज खुजली भी होती हैं। ऐसे व्यक्ति को चाहिए कि अपने शरीर को साफ रखें। तथा अन्य व्यक्ति के संपर्क में ना आएं अपने कपड़ों का इस्तेमाल अन्य व्यक्ति को ना करने दें और ना उनके कपड़ों को आप इस्तेमाल करें।

 दाद को  'Tinea' भी कहा जाता हैं। मुख्यत: दाद में चार प्रकार पाएं जाते हैं।

1) Tinea cruris:- यह ज्यादातर जोड़ों के बीच में, गुप्तांग पर हो जाता हैं।

2) Tinea capatis:- यह मुख्यत: सीर के बालों में हो जाता हैं इससे स्काल्प में तिव्र खुजली होती हैं।

3) Tinea paedis:- यह मुख्यत: पैरों पर हो जाता हैं।

4) Tinea barbae:- यह मुख्य रूप से चेहरे की त्वचा पर हो जाता हैं तथा कई बार गर्दन तक फैल सकता हैं।  

कुछ महत्वपूर्ण घरेलू नुस्खे:-

 अमलतास की छाल का पेस्ट पानी के साथ तैयार करें तथा उसमें थोडा सा नमक मिलाकर ईस पेस्ट को दाद पर लगाएं तों कुछ ही दिनों में दाद ठीक हो जाता हैं।

 पंवाड के बिज लेकर ईसे रात को छांछ में भीगोकर रखें सुबह ईसको अच्छी तरह से कुटकर ईसका पेस्ट बनाएं ईस पेस्ट को दाद पर लगाने से कुछ ही दिनों में दाद जड से चला जाता हैं।

 लहसुन की पांच कलीया लेकर बारीक पेस्ट करें ईस पेस्ट को दिन में दो बार दाद पर लगाया करें इससे भी दाद कुछ ही दिनों में जड से दूर होता हैं। 

 बिस ग्राम शुद्ध नारीयल का तेल लेकर उसमें पांच ग्राम कपुर मीलाकर अच्छी तरह से घोंट लें जब कपुर पुरी तरह से तेल में घुल जाए तो ईसे कीसी कांच की बोतल में कार्क लगाकर सुरक्षित रखें इसमें से थोडे से तेल को दिन में दो तीन बार दाद पर लगाने से कुछ ही दिनों में दाद ठीक होता हैं।

 थोडा वैसलीन लेकर उसमें चार पांच बुंदे आक के दूध की डाल दें फीर ईसको अच्छी तरह से मीलाकर दाद पर लगाएं। यह प्रयोग दिन में दो बार अवश्य करें तों कुछ ही दिनों में यह दाद को पुर्ण रूप से ठीक करता है।

 तुलसी के पत्तों का रस दिन में दो तीन बार लगाने से दाद ठीक होता हैं

 एलोवेरा के रस में थोड़ा सा निंबू का रस मिलाकर दिन में दो तीन बार लगाने से दाद ठीक होता हैं।

 निम के पत्ते 50 ग्राम लेकर ईनको पानी में उबालकर काढ़ा बनाएं ईस काढे से दाद को दिन में दो तीन बार धोते रहें इससे कुछ ही दिनों में दाद जड से चला जाता हैं।

गेंदे के पत्तों का रस दस मीली और नमक दो ग्राम आपस में मीलाकर अच्छी तरह से घोंट लें । इस मीश्रण को दाद पर लगाने से कुछ ही दिनों में दाद ठीक होता हैं।

आपके प्रश्न हमारे उत्तर

दाद होने पर क्या लगाया जाता हैं? 

उत्तर- आयुर्वेदा में दाद ठीक करने के लिए बहुत सारी दवाएं हैं।पवांड, निंबू, एलोवेरा, आप उपर वर्णित कीसी भी औषधि का उपयोग करके दाद को ठीक कर सकते हैं।

खुजली में कौनसा साबुन लगाना चाहिए?

उत्तर- खुजली में कीसी भी साबुन को हम रेकमेंड नहीं करेंगे क्यों की कीसी भी साबुन से खुजली जड से ठीक नहीं हो सकती हैं। अगर आप कीसी साबुन की अपेक्षा निम के पत्तों का काढ़ा , या फिर शुद्ध काली मीट्टी का उपयोग करते हैं तो इससे आपकी खुजली जड से दूर होने में काफी मदद मिलेगी।  

दाद होने पर क्या नहीं खाना चाहिए?

उत्तर- अगर किसी व्यक्ति को दाद की शिकायत है तों उसे खटृटी चिजों का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि ज्यादा मात्रा में खट्टी चीजें सेवन करने से शरीर का खुन दुषीत हों जाता हैं और दाद जल्द ठीक नहीं होता हैं। साथ ही ऐसे व्यक्ति तली हुई चीजों का सेवन कम करें। दुध के साथ कीसी भी प्रकार की दालों का सेवन ना करें। अगर दाद में इन्फेक्शन हो गया है तों उरद, मुंगफली, और चनों से बनी चीज़ों का सेवन ना करें। अगर दाद में तिव्र खुजली हो तो बैंगन का सेवन ना करें।

खुजली के लिए कौनसा क्रीम अच्छा है?

उत्तर- वैसे तो एलोपैथी में खुजली को ठीक करने के लिए बहुत सारी क्रीम्स मील जाते हैं फिर भी हमारे विचार से Permite ( Permethrin) क्रीम खुजली के लिए बढीया लाभ देने वाला है। इसका उपयोग आप अपने डॉक्टर की सलाह से ही करें तो बेहतर रहेगा।

दाद, खाज, खुजली की आयुर्वेदिक दवा ?

उत्तर- आयुर्वेदा में दाद खाज खुजली के लिए बहुत सारी पेटंट दवाएं मौजूद हैं। अगर आपके शरीर में खून दुषीत होने वजह से दाद खाज खुजली उत्पन्न हो गई हैं तों पहले आप खुन को साफ करने की दवाओं का सेवन करें जैसे के रक्तदोषांतक काढ़ा, महामंजीष्ठादी काढा इसका सेवन लगातार कुछ महीनों तक नियमित रूप से करने से खून साफ होता हैं और दाद खाज खुजली जड से ठीक होती हैं। इसके साथ ही गंधक रसायन टैबलेट का सेवन भी अपने डॉक्टर की सलाह से कर सकते हैं इससे भी दाद खाज खुजली पुरी तरह से ठीक होती हैं।

पुराने से पुराने दाद की दवा बतायें?

उत्तर- अगर आप पुराने से पुराने दाद को ठीक करना चाहते हैं तो उपर बताई गई दवाओं में से किसी का भी लंबे समय तक उपयोग करके दाद को ठीक कर सकते हैं।

तों दोस्तों यह थे कुछ दाद को ठीक करने के महत्त्वपूर्ण घरेलू नुस्खे ईसे आजमाएं और ईसका लाभ अवश्य उठाएं।