मीथुन मासीक राशिफल 2022



नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है।

दोस्तों आज हम बात करेंगे की मीथुन राशि वालों के लिए 2022 कीस तरह से फल प्रदान करने वाला है। दोस्तों ये राशिफल आपके लग्न कुंडली पर आधारित होगा और ईस महीने में ग्रहों के गोचर के अच्छे या बुरे फल आपको तभी प्राप्त होंगे अगर आप की कुंडली में भी ईस समय ईन्ही ग्रहों की महादशा या अंतर्दशा चल रही हैं।

अगर आप भी अपनी कुंडली का संक्षीप्त में विवेचन करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपनी जन्म की तारीख समय और स्थान लीखें हम आपकी कुंडली का संक्षीप्त में विवेचन जरूर करेंगे और आपको बतायेंगे की ईस समय आपकी कुंडली में कौनसे ग्रह की महादशा और अंतर्दशा चल रही हैं।

दोस्तों मीथुन लग्न के स्वामी बुधदेव है जो बुद्धि के कारक माने जाते हैं इसीलिए मीथुन लग्न वाले जातक अपनी बुद्धि का उपयोग करके कठिन कार्य को भी आसानी से सिद्ध करते हैं। जहां दुसरे लोगों को ऐसा लगता है कि कार्य तों बहुत कठीन है  वहां मीथुन लग्न वाले जातक अपनी बुद्धि का उपयोग करके उस कार्य को यूंही कर लेते हैं।

तो दोस्तों चलीए जानते हैं की यह साल आपको कीस प्रकार फल प्रदान करेगा।

बिजनेस: 

ईस साल के शुरुआत में थोड़ा बहुत चढ़ाव उतार देखने को मिल सकता हैं। पहले सप्ताह के बाद स्थीतीयों में सुधार आना आरंभ होगा। व्यापार में लाभ बढ़ने के कारण मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे। व्यापार बढ़ाने हेतु छोटी मोटी यात्रा भी संभव है।

कार्यक्षेत्र में स्थीती मजबूत रहेगी आत्मविश्वास के साथ कार्य करेंगे, सीनियर्स और बॉस की प्रशंसा के पात्र बनेंगे। नौकरी में प्रमोशन के योग बन सकते हैं। साल के मध्य में बृहस्पति के कारण नौकरी में तबादला भी संभव है।

पैसा,धन:

ईस साल के मध्य तक आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है। क्यों की शनीदेव और बृहस्पति आपके अष्टम भाव में रहेंगे साथ ही केतु देव भी भाव में स्थित होने के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानीया उत्पन्न हो सकती हैं और ईसीके चलते खर्चो में अधिक वृद्धि होने के संयोग बन सकते हैं। मंगल देव और राहू देव अंगारक योग बनाकर आपके द्वादश भाव में स्थित होने के कारण भी पैसा खर्च हो सकता हैं। लेकिन धैर्य से काम लें तों ईस साल के मध्य के बाद स्थितीयों में बहुत सुधार आयेगा। सुर्य देव, बुधदेव, और शुक्र देव के राशि परिवर्तन से आपको लाभ की प्राप्ति होगी। साथ ही आपके लाभ भाव के स्वामी मंगल देव भी महीने के मध्य के बाद आपके लग्न में आने से आय में वृद्धि होगी।

प्रेम और पारीवारीक जीवन:

साल की शुरुआत में अपने साथी के साथ संबंध मधुर बनाये रखें उसपर कीसी प्रकार का दबाव डालने की कोशिश ना करें। उसकी बातों को भी सम्मान दें। अन्यथा संबंध बिगड़ने की संभावना है। 10 के बाद शुक्र देव आपको अपने साथी के साथ रहने का पुरा मौका देंगे।बिगडे संबधो मे फीर से दृढ़ता आयेगी। लेकीन सुर्य देव आपके साथी का गुस्सा बढा सकते हैं। बृहस्पति की शुभ दृष्टि के कारण प्रेम विवाह भी संभव हो सकता है।

मार्च के बाद शनीदेव अष्टम भाव में बैठकर आपके कुटुंब भाव को देख रहे हैं इसके कारण परिवार में थोडी बहुत अनबन हो सकती हैं।अपनी वानी पर नियंत्रण रखें तों अच्छा रहेगा, साल के मध्य के बाद परीवार का पुर्ण सहयोग मिलेगा मीत्रों के साथ मौज मस्ती करेंगे।संतान से अच्छी खबर मीलेगी तथा संतान प्राप्ति के योग बनेंगे। जीवन-साथी को अपने तरीकों से मनायें क्यो की थोडी आपसी गर्मा-गर्मी संभव है।लेकीन संबधो मे प्रेम कायम रहेगा।

ईस महीने के उपाय:

1) शनीवार के दिन काले चने का दान करें।

2) मंगलवार के दिन हनुमानजी को गुढहल के फुलों की माला चढ़ाएं।

  कन्या राशि मासीक राशफल अप्रैल 2021

  सिंह राशि मासीक राशिफल अप्रैल 2021